UTTARAKHAND LIVE

उत्तराखंड की खबरों से सरोकार

Advertisement

चिकित्सा महकमे में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, गैरहाजिर कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए डीजी हेल्थ और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को त्वरित निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में अब बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डीजी हेल्थ और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर के सभी चिकित्सा संस्थानों में शीघ्र बायोमेट्रिक प्रणाली लागू कर दी जाए।

मंत्री ने बताया कि आए दिन ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कई चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के ड्यूटी से गायब रहते हैं, जिससे अस्पतालों की व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं और मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने अब सख्ती का मन बना लिया है।

प्रदेश के सभी जिला, उपजिला, संयुक्त चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों और मेडिकल कॉलेजों में बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इन सभी संस्थानों में जल्द से जल्द बायोमेट्रिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत वेतन काटने के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) के साथ ही एसीएमओ और जिला प्रशासन के अधिकारी भी स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।