UTTARAKHAND LIVE

उत्तराखंड की खबरों से सरोकार

Advertisement

होटल के कमरे में पिता ने छह साल के बेटे की पीट-पीटकर कर दी हत्या, फरार

पटना। राजधानी पटना में एक हृदयविदारक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पटना जंक्शन के पास स्थित एक होटल में एक पिता ने मामूली बात पर अपने छह साल के मासूम बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

मृतक बच्चे की पहचान सनी कुमार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम प्रभाकर महतो बताया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रभाकर अपने बेटे सनी के साथ पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। रविवार को किसी बात को लेकर वह बेटे से झगड़ पड़ा और गुस्से में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी भयावह थी कि सनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद आरोपी पिता कमरे में ताला लगाकर भाग निकला। जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर बच्चे का शव पड़ा मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दर्दनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।