UTTARAKHAND LIVE

उत्तराखंड की खबरों से सरोकार

Advertisement

खनन कार्य में लगे अनफिट वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद होंगे

हल्द्वानी(आरएनएस)।  खनन कार्यों में लगे अनफिट वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद कर किए जाएंगे। इसे लेकर खनन कार्य में लगे 15 साल पुराने डंपरों की फिटनेस जांच करने की तैयारी की जा रही है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने वन निगम के प्रभागीय लैंगिंग प्रबंधक (डीएलएम) व खनन कार्य से जुड़ी समितियों को मामले में पत्र जारी किया है। एआरटीओ विपिन कुमार सिंह ने मंगलवार को डीएलएम को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने डीएम नैनीताल की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर जताई चिंता का हवाला दिया है। इसी के तहत डीएम ने पुराने पंजीकृत वाहनों पर विशेष अभियान चलाते हुए उनकी फिटनेस जांच करते हुए अनफिट वाहनों के पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।