UTTARAKHAND LIVE

उत्तराखंड की खबरों से सरोकार

Advertisement

एमपी में डीएम साहब ने खोया आपा, परीक्षा केंद्र में गूंजे थप्पड़, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

भिंड (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परीक्षा के दौरान एक छात्र को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपी अधिकारी भिंड के जिला मजिस्ट्रेट (ष्ठरू) संजीव श्रीवास्तव हैं। घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, घटना भिंड के दीनदयाल दंगरुलिया महाविद्यालय की है, जहाँ बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान डीएम संजीव श्रीवास्तव निरीक्षण के लिए पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने रोहित राठौड़ नाम के एक छात्र को नकल के संदेह में पकड़ा और उस पर थप्पड़ बरसा दिए।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि डीएम छात्र को थप्पड़ मार रहे हैं और फिर उसे दूसरे कमरे में ले जाते हैं। वे स्टाफ रूम में भी छात्र को पीटते हुए यह कह रहे हैं, तेरा पेपर कहां है, हवा में लिख रहा था?
दोनों पक्षों ने क्या कहा?
इस मामले पर डीएम संजीव श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें कॉलेज में सामूहिक नकल की सूचना मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ छात्र अपने प्रश्नपत्र हल करवाने के लिए बाहर भेज रहे थे और रोहित ने भी ऐसा ही किया था, क्योंकि उसके पास अपना प्रश्नपत्र नहीं था।
वहीं, पीड़ित छात्र रोहित राठौड़ का कहना है कि डीएम के थप्पड़ से उसके कान पर चोट आई है। उसने खुद पर लगे नकल के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सामने आईएएस अधिकारी होने की वजह से वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सका।
सोशल मीडिया पर गुस्सा, कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को टैग करते हुए अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यूजर्स का कहना है कि छात्र की गलती होने पर भी एक प्रशासनिक अधिकारी को इस तरह कानून हाथ में लेकर हिंसा करने का कोई अधिकार नहीं है।